बाइक सवार युवकों की गैस गाड़ी से हुई टक्कर, दो की दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
सरायइनायत/प्रयागराज। प्रयागराज क्षेत्र के देवकली हनुमानगंज पेट्रोल टंकी के पास सुबह 5.30 बजे गाजियाबाद से बिहार टीवीएस अपाचे बाइक से दो युवक अपने घर जा रहे थे। जैसे ही पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे थे कि हंडिया की तरफ से आ रही इंडियन सिलेंडर गैस की गाड़ी सामने से जोरदार टक्कर मारी दी। जिसमें दो युवक की मौत मौके पर हो गई। मरने वाले युवक अमरेश (38) निवासी सिंधिया टोला थाना चौसा मधेपुर जिला बिहार का है। वहीं दूसरा राजू (28) निवासी पेरियर थाना फीका पट्टी पुरोनिया जिला बिहार का बताया जा रहा है।  
वहीं दूसरी तरफ उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर बाजार के विशाल केसरवानी पुत्र रामबाबू केसरवानी यह अपनी हीरो डीलक्स बाइक से इलाहाबाद जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर भागने के चक्कर उनको भी चपेट में ले लिया। भगवान का शुक्र था कि थोड़ा बहुत चोटें आई, लेकिन बाइक इनकी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सराय इनायत पुलिस पहुंचकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार