बगीचे की रखवाली कर रहे वृद्ध की बदमाशों ने धारदार हथियार से की हत्या


जोगियामार गांव में हत्या के बाद एसपी ने लिया जायजा

जनसंदेश न्यूज 
जमानियां/गाजीपुर। कोतावली क्षेत्र के जोगियामार गांव में बुधवार की रात आम के बगीचे की रखवाली कर रहे 60 वर्षीय दिनेश पांडेय उर्फ बड़कू पांडेय की धारदार हथियार से सीने पर प्रहार कर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, कोतवाल राजीव सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर घटना के छानबीन में जुट गए। घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम साक्ष्य ली। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा मातहतों से लिया। 
जानकारी के अनुसार दिनेश पांडेय का गांव के बाहर आम का बगीचा है रात 10 बजे खाना खाने के बाद बगीचा में खाट पर सोने चले गए। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नजर खाट पर खून से लतपथ पड़े दिनेश पांडेय पर पड़ी । जिस पर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ग्राम के प्रधान सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बल्लम को दिनेश के घर से बरामद किया। क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मां सुशीला देवी ने सम्पत्ती में नाम चढ़वाने को लेकर दिनेश की पत्नी उषा देवी और बहू मधुबाला के उकसाने पर पुत्र मनीष पांडेय द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर देने का तहरीर दी है। हांलांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने मौका मुआयना कर जांच कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये। घटना स्थल पर फारंसिक टीम भी पहुंची और जांच की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार