बडे़ भाई को मुंबई लेने गया था युवक, लौटे तो जांच के बाद दोनों मिले कोरोना संक्रमित, गांव में हड़कंप


बड़ा लौटने के बाद था क्वांरटाइन, लेकिन छोटा परिवार के साथ घर में ही रहा

जनसंदेश न्यूज़
सुरेरी/जौनपुर। क्षेत्र के मुरकटिया गांव निवासी 35 वर्षीय रविशंकर प्रजापति पुत्र निखिद्दी मुंबई में रहता था। वही उसका छोटा भाई 32 वर्षीय सविन ट्रक चलाने का कार्य करता था। लॉकडाउन के दौरान सविन अपने भाई रविशंकर को लेने के लिए ट्रक से ही मुंबई चला गया और उसे लेकर 18 मई को अपने गांव पहुंचा। गांव पहुंचने के बाद रविशंकर गांव में ही एक स्थान पर क्वॉरेंटाइन हो गया और सविन अपने घर में रहने लगा। 
शक होने पर बीते 23 मई को दोनों भाई वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल पहुंचकर कोरोना जांच हेतु अपना नमूना दिए। जहां आज दोनों भाइयों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की सूचना पर परिजनों सहित गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की माने तो रविशंकर मुंबई से आने के साथ ही क्वॉरेंटाइन था। जबकि सविन अपने परिजनों सहित गांव के सभी व्यक्तियों के संपर्क में था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों सगे भाइयों को उपचार के लिए जिले के कोविड अस्पताल भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार