बड़े बाबू-चौकीदार निलंबित, तीन पर लटक रही तलवार, ब्लॉक प्रमुख के ऑफिस को बनाया था अय्याशी का अड्डा 



जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। मरदह ब्लॉक प्रमुख कक्ष में दारू की बोतल पाए जाने पर प्रमुख डां निधि सिंह कुशवाहा ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से शिकायत की थी। जिसके बाद जिला विकास अधिकारी ने बड़े बाबू व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। 
बता दें विगत ग्यारह मई को मरदह ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा प्रमुख कक्ष में दारू की बोतलें पाई गई थी। ब्लॉक को दबंग कर्मचारियों ने दारुबाजी व अय्याशी का अड्डा बना दिया था। बीते सोमवार को अचानक दस दिन बाद ब्लाक प्रमुख जब अपने कार्यालय पहुंची तो उनके आफिस टेबल पर शराब की तीन बोतल एवं तीन गिलास, पानी की बोतल व खाली नमकीन का पैकेट मिला था। 
प्रमुख निधि सिंह कुशवाहा ने एडीओ पंचायत एवं वीडियो के कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की। सभी लोगों के द्वारा अनभिज्ञता जताई गई। इसके बाद अगले दिन ब्लाक प्रमुख ने संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के साथ जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से मिलकर लिखित शिकायत किया। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विकास अधिकारी ने ब्लाक बीडीओ प्रभारी व डीसी मनरेगा दिलीप सोनकर से जांच करवाई जांच में ब्लाक में तैनात वरिष्ठ सहायक बड़े बाबू सुनील कुमार गौतम व चौकीदार पतिराम को संलिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया। इसके अलावा भी तीन दूसरे विभाग के कर्मचारी संलिप्त हैं जो उनके खिलाफ भी कारवाई निश्चित है। वही इस कार्रवाई से पूरे ब्लॉक में हड़कंप मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो