बाहर से आये मजदूरों को सम्मो माता मंदिर में किया जा रहा है क्वांरटीन
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जो कामगार मजदूरों को अन्य प्रांतो से उनके गृहजनपद भेजा जा रहा है। इसी बीच कई मजदूर ऐसे भी है जो ट्रेन या पैदल ही यात्रा करके आ रहे है। जनपद में आने वाले ऐसे मजदूरों को अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर में क्वांरटीन किया जा रहा है।
मंदिर में जिन मजदूरों को क्वांरटीन किया जा रहा है। यह श्रमिक स्थानीय क्षेत्र के परमेश्वरपुर भटपुरवा गोरथानी आदि जगहों से अपने घरों पर आए थे। जिन्हें 2 दिनों के लिए क्वांरटीन किया गया है। 2 दिनों में अगर इन्हें कोई लक्षण दिखाई देता है तो इन्हें स्थानीय कोरेंटिन सेंटर में 21 दिनों के लिए रखा जाएगा। अन्यथा लक्षण दिखाई ना देने पर इन्हें होम कोरन्टीन में 21 दिनों तक रहना होगा।
बता दें कि कामगार श्रमिक मजदूरों में महिला-पुरुष मिलाकर सभी 34 लोगों को सम्मो माता मंदिर में रखा गया है। सभी लोग स्थानीय थाना क्षेत्र के मूल निवासी हैं। तथा इन्हें खाने पीने की भी पूरी व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर की गई है। बाहर से जो कामगार मजदूर श्रमिक अपने घर आ रहे हैं। उन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उक्त बातें उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने बताई।