बागपत जेल में हुए मर्डर के बाद जेल में बंद कैदियों के परिजनों को सताने लगी सुरक्षा की चिंता


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बागपत में जेल में शनिवार को दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक बंदी की हत्या हो जाने के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लग गया। अब सवाल यह है कि जब जेल जैसी जगहों पर ही अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है तो सुरक्षा को लेकर कैसे विश्वास किया जा सकता है। शनिवार की घटना के बाद उक्त जेल में बंद बंदियों के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। 
बागपत जेल में ही बंद बनारस के अभिषेक सिंह उर्फ हनी की मां मंजू सिंह ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर उन्हें अन्य जेल में स्थांनातरण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने एसएसपी से पत्र लिखकर अपने पुत्र को अन्य जेल में शिफ्ट किये जाने की मांग की है। ज्ञातव्य हो कि एक मामले में बनारस के खजुरी पाण्डेयपुर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ हनी पुलिस ने एक मामले में 17 नवंबर 2019 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें वाराणसी जिला कारागार से बागपत स्थानातंरित कर दिया गया। शनिवार को बागपत में हुए संघर्ष को देखते हुए उनकी मां ने एसएसपी पत्र लिखकर अपने बेटे को किसी अन्य जेल में शिफ्ट किये जाने की मांग की है। आपको बता दें कि बागपत जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में जेल में बंद एक बंदी को नुकीली चम्मचों से गोदकर हत्या कर दी गई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार