औरैया ट्रक हादसे में भदोही के एक युवक की दर्दनाक मौत, एक अन्य गंभीर
जनसंदेश न्यूज
भदोही। औरैया में हुए भीषण ट्रक हादसे में भदोही के एक युवक की मौत हो गयी हैं और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवक एक ही परिवार के हैं और जयपुर में फर्नीचर बनाने का काम करते थे।
हादसे में जान गंवाने वाले मुकेश विश्वकर्मा पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा भदोही के औराई थाना क्षेत्र के उगापुर गांव का रहने वाला है। तीन माह पहले वह उगपुर से काम धंधे की तलाश में जयपुर गया था। वहां वह अपने परिवार के सुनील विश्वकर्मा के साथ फर्नीचर बनाने के काम में लग गया था। लेकिन लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद ट्रक से घर वापसी करते समय औरैया के ट्रक हादसे में मुकेश की मौत हो गयी। जबकि सुनील विश्वकर्मा का पैर टूट गया है और वह गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया। औराई से परिजन औरैया के लिए रवाना हो चुके हैं।