अर्न्तजनपदीय हेरोइन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, हेरोईन और नगदी हुए बरामद



जनसंदेश न्यूज़
करमा/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टिकुरिया रेलवे क्रांसिग के पास से रविवार को बाइक सवार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से 138 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। 
पुलिस को पड़ोसी जिला मिर्जापुर से मादक पदार्थ की तस्करी की भनक मिल रही थी। इसके खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के अगुवाई में पुलिस टीम को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टिकुरिया रेलवे क्रासिग के पास से बाइक सवार मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली के दरगाह शरीफ निवासी अमर पुत्र स्व़ देवचंद्र व चुनार के लाल दरवाजा निवासी सूरज पुत्र चंद्रपाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 138 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपितों के पास से 25 सौ रुपये नकद भी बरामद हुआ है। बाइक को सीज कर दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार