अनुदान पर दे रहे धान व ढैंचा के बीज, इस बार धान उत्पादकता लक्ष्य बढ़ा 0.71 हे. प्रति कुंतल
- धान के बीज की सामान्य बिक्री पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
- चयनित किसानों को 90 फीसदी के अनुदान पर देंगे बीज
- राजकीय बीज भंडारों पर हैं सात किस्म के धान के बीज
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। शासन ने इस वर्ष भी धान और ढैंचा के बीज पर अनुदान की व्यवस्था दी है। किसान इसका लाभ उठाएं। यह बीज विकास खंडों में स्थिति सभी सरकारी कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध कराए गये हैं। इनमें धान की आठ किस्म की प्रजातियों के बीज हैं। इनकी सामान्य बिक्री पर 50 फीसदी और प्रदशर््ान करने वाले चयनित किसानों को 90 प्रतिशत की सब्सीडी पर दे रहे हैं। वहीं, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) पर ढैंचा के बीजों पर 50 फीसदी का अनुदान मिल रहा है। जिले में यह सभी बीज पर्याप्त मात्रा में बीज भंडारों पर उपलब्ध करा दिये जाने का दावा है।
जनपद में इस बार धान उत्पादन के लिए 48 हजार 356 हे. क्षेत्रफल प्रस्तावित है। जबकि उत्पादकता का लक्ष्य 27.27 कुं. प्रति हे. की दर से दिया गया है। बीते साल जिले में 47 हजार 540 हे. क्षेत्रफल में धान की उत्पादकता 26.56 कुं. प्रति हे. की दर से प्राप्त हुई थी। वर्तमान में धान उत्पादन क्षेत्रफल में 0.71 हे. की बढ़ोतरी की गयी है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक किसानों ने धान की नर्सरियां डालनी आरंभकर दी हैं। अबतक लगभग 15 प्रतिशत किसान नर्सरी डाल चुके हैं। राजकीय कृषि बीज भंडारों पर कुल 619 कुं. धान के बीज उपलब्ध कराए गये हैं। इनमें आठ किस्म की प्रजातियां शमिल हैं।
इन बीज भंडारों पर धान की प्रजातियों में मालवीय बासमती, एनडीआर-2065, सीओ-51, एचयूआर-917, शिएट्स धान-1 एवं 4, मालवीय सुगंधा-105 और पीआर-121 हैं। इन बीजों की सामान्य बिक्री पर 50 फीसदी की सब्सिडी और उत्पादन का प्रदर्शन करने वाले चयनित किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर हो रही है।
धान के इन बीजों के रेट 33.40 रुपये प्रति किलो से लेकर 50.15 रुपये प्रति किलो की दर से हैं। दूसरी ओर, इन्हीं राजकीय बीज भंडारों पर हरी खाद के लिए ढैंचा के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। सब्सिडी का पैसा डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाएगा।
इसका मूल्य 54 रुपये प्रति किलो की दर से है जो अनुदान के तहत 27 रुपये प्रति किलो है। महकमे ने बीज भंडारों पर ढैंचा के कुल 290 कुं. बीज भेजे हैं। जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी जनपद में धान और ढैंचा के बीजों की कोई कमी नहीं है। संबंधित बीज भंडारों का लगातार निरीक्षण कर बीजों की बिक्री आदि की समीक्षा की जा रही है।