अनियंत्रित होकर पोखरी में पलटा ट्रैक्टर, चपेट में आया किशोर, मौत, तीन घायल



जनसंदेश न्यूज़
रानीकीसराय/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट मे आने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं तीन मामूली रुप से जख्मी हुए। पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया है।
झारखंड प्रात के पलामू नगर के लातेहार जिले के रहने वाले मजदूर निजामाबाद थाना क्षेत्र के चक अजोरीकरीम गांव में ईट भठ्ठे फर काम करते है। गुरुवार को दिन मे तकरीबन 4 बजे अंधौरी गांव के पास मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पोखरी पर खडा होकर मछली देख रहे थे। इसी दौरान मोतीगंज की ओर से जा रही खाली ट्रैक्टर ट्राली सहित आ रहा था। अनियंत्रित होकर पोखरी मे पलट गयी। पोखरी पर खडे किशोर रामजीत 13 वर्ष पुत्र शिवलाल की मौके पर मौत हो गयी।  जबकि विकास 14वर्ष, मनीष12वर्ष, पिंटू 13 वर्ष मामूली रुप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोग सभी को लेकर भट्ठे पर चले गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एस आई अनुपम जायसवाल ने बताया कि ट्रैक्टर को बाहर निकाल कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार