अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, होमगार्ड की मौत, दो गंभीर



जनसंदेश न्यूज
बभनी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरबुड़वा गांव के समीप शनिवार की रात मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग एक पेड़ से जा टकराए। जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
बताया गया कि सागोबांध निवासी तीन लोग एक मोटर साईकिल से बगल के गांव से घूमकर आ रहे थे कि आचानक बाइक अनिय्ंत्रित होकर अहिरबुढ़वा गांव में शिवनारायण शर्मा के घर के पास पक्की सड़क के किनारे एक पेड़ से  जा टकराई। ग्रामीणों की मदद से संतोष पुत्र महिंद्र, राजेश पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम अहिरबुढ़वा एवं विंध्याचल 45 पुत्र रोदा निवासी ग्राम सागोबांध को म्योरपुर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल होमगार्ड घायल विंध्याचल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से मेमों मिलने पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो