अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, मची सनसनी


परिजनों में मचा कोहराम, हत्यारों के गिरफ्तारी की रखी मांग

जनसंदेश न्यूज़
औराई/भदोही। थाना क्षेत्र अंतर्गत चकापुर में एक युवक का शव ईट भट्ठे के पास खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस भी पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। जानकारी के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के कंसापुर महाराजगंज निवासी किशन (19) पुत्र आशाराम का शव मंगलवार को चकापुर मिठाई लाल इंटर कॉलेज महाराजगंज के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास एक खेत में मिला। मृतक के गले में एक रूमाल भी बंधा मिला। 
घटना की जानकारी होने पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचे कर कार्यवाही में जुट गयी। घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना की जानकारी होने पर किशन के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। मृतक राजकोट में रहता था। होली के पहले ही घर आया था। सोमवार की रात से ही लापता था। मृतक छः भाईयों मे पांचवे नंबर पर था। किशन की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के लोगों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा की। पुलिस अधीक्षक ने हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार