अचानक हैंडल लॉक होने से खाई जा गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत


घटना में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल

जनसंदेश न्यूज़
ड्रमंडगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के भेसोड बलाय पहाड़ पर लहुरिया में अनियंत्रित होकर खाई में कार गिरने से दो की मौत हो गयी। वहीं दो घायल हो गए। हलिया थाना क्षेत्र के भेसोड बलाय पहाड़ पर इण्डिगो कार से जनपद प्रतापगढ़ निवासी रामसिंह पुत्र अवध बिहारी उम्र करीब-50 वर्ष अपने परिवार के साथ जनपद गाजीपुर जा रहे थे। 
इसी बीच अचानक लहुरिया व भैसोड़ बलाय पहाड़ के बीच कार का हैण्डल लॉक हो जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में अम्ब्रेश पुत्र रामसिंह उम्र करीब 22 वर्ष व विभा पत्नी रामसिंह उम्र 45 वर्ष व रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में चौकी प्रभारी द्वारा घायलों को ड्रमण्डगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज लाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा विभा को मृत घोषित कर दिया गया तथा रामसिंह को जनपदीय चिकित्सालय (सदर) रेफर कर दिया। 
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मध्य प्रदेश के सीधी में रह रहे थे, जहां से वह कार के द्वारा गाजीपुर में अपने ससुराल में जा रहे थे। इस दौरान ड्रमडगंज पहाड़ी के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर पत्थर से टकरा कर गाड़ी खाई में चली गई। जिसमें दो की मौत हो गई। 
इस संबंध में हलिया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो