अभी-अभी बनारस में कोरोना के चार नये केस आये सामने, चारों का संबंध हॉटस्पॉट इलाके से.....
मरीजों की संख्या में हुई 81, एक्टिव केस 50
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में दो दिनों की राहत के बाद तीसरे दिन कोरोना के चार नये केस सामने आये। बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 4 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है। जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो चुके हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो कोरोना मरीज पाये गये है, उनमें से दो का संबंध तबलीगी जमात में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पूर्व में कोरोना पॉजिटिव हुए मदनपुरा निवासी मरीज से है। दोनों मरीज में एक 70 वर्षीय महिला जो कि पूर्व पॉजिटिव मरीज की मां है। वहीं दूसरी एक 7 वर्षीय बच्ची है, जो मरीज की भतीजी है।
वहीं अन्य दो का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट के कोरोना पॉजिटिव मरीज से है, इन दो में एक 32 वर्षीय महिला व 42 वर्षीय पुरुष शामिल है जो कि पूर्व पॉजिटिव मरीज के बहू और बेटे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज बीएचयू से स्वस्थ घोषित किए गए सुपारी व्यापारी के अलावा 8 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलो अप सैंपल नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया। उपरोक्त 8 में 1 का संबंध पितरकुंडा हॉटस्पॉट्स से है। 2 कोलकाता से आए अर्जुनपुर निवासी हैं। वहीं शेष 5 थाना सिगरा के पुलिसकर्मी है। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है। जिसमें 30 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 है।