आवास पर आराम फरमा रहे डाक्टर साहब! मरीज ने बुलाया तो सुबह आने की दी सलाह, अब सीएम से की शिकायत



जनसंदेश न्यूूज 
सैदपुर/गाजीपुर। स्थानीय चिकित्सक द्वारा मरीजों के इलाज में लापरवाही और दुर्व्यवहार को लेकर सीएम सहित जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को पीड़ित ने रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। 
आपको बता दे कि बीते शनिवार को स्थानीय बृजेश सिंह की तबियत देर रात 1रू30 बजे अचानक खराब होने पर उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर इलाज कराने पहुंचे। आपातकालीन सुविधा के बावजूद अस्पताल में कोई  चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आकस्मिक सेवा पर तैनात चिकित्सक के. डी .उपाध्याय अपने आवास पर सोते मिले। परिजनों की आवाज से बाहर आए। 
प्रार्थी के परिजनों ने तबियत खराब होने का हवाला देते हुए इलाज करने की गुहार लगाई तो चिकित्सक ने सुबह आकर इलाज कराने का फरमान जारी करते हुए अपना दरवाजा बंद कर लिया। अंततः मरीज के परिजन गंभीर हालत मे मरीज को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर रात भर इलाज के बाद सुबह मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। इस मामले को लेकर बृजेश सिंह न्याय की उम्मीद लगाए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी गाजीपुर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर को पत्र लिखकर लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 
प्रार्थी ने कहा कि सैदपुर के डॉक्टर केडी उपाध्याय का यह कृत्य घोर लापरवाही का द्योतक है। डॉक्टर ने प्रार्थी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया न कराकर प्रार्थी के प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार का हनन किया है। ऐसे लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किया जाना न्याय संगत है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार