आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं, कलेक्टर के पहल पर मिलेगा रोजगार

 

सरकारी स्कूल में वितरित होने वाले ड्रेस को सिलेगी स्वयंसेवी संस्था में काम करने वाली महिलाएं


जनसंदेश न्यूज 

मीरजापुर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले के कलेक्टर ने पहल किया है, इस पहल से न उन्हें रोजगार मिलेगा, बल्कि वो आत्मनिर्भर भी बनेगी। कोरोना वाइरस महामारी में जहां लोगों को एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करने में परेशान हैं तो वहीं जिले के कलेक्टर द्वारा महिलाओं को रोजगार देने के लिए नयी कवायद शुरू की जा रही है।  जिले के कलेक्टर सुशील कुमार पटेल गांव में रहने वाली महिलाओं को रोजगार देने के लिए पहल शुरू किया है। जिले में प्राइमरी सहित अन्य सरकारी शिक्षण संस्थान में वितरित किये जाने वाले ड्रेस को स्वयंसेवी संस्थान में कार्य करने वाली महिलाएं घर बैठे सिलेगी, जिसका पूरा खाका जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है, और जल्द ही इसपर कार्य शुरू हो जाएगा। वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी में जहां हजारों लोगों का रोजगार छीन गया है तो जिले के कलेक्टर द्वारा रोजगार देने को लेकर नया पहल किया जा रहा है। जिले में वर्तमान समय में कुल 450 स्वयंसेवी संस्थायें कार्य कर रही है। संस्था में कुल 900 से ज्यादा महिलाएं जुड़कर काम करती है। वर्तमान समय में देश कोरोना वाइरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में जिले के कलेक्टर साहब ने गांव तक की महिलाओं को रोजगार देने के लिए पहल किया है। पहल यह है कि प्राथमिक व परिषदीय विद्यालय में वितरित किये जाने वाले ड्रेस को इन्ही महिलाओं के द्वारा सिलवाया जाएगा, जहां गांव या ब्लॉक स्तर पर 25- 25 महिलाओं का समूह बनाकर ड्रेस को सिलवाया जाएगा, जहां इन महिलाओं को कपड़ा जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा। कलेक्टर साहब के पहल से जिले में कोरोना जैसे विपदा में महिलाओं  को रोजगार मिलेगा, वहीं उन्हें दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा।


जिले में विद्यालयों की संख्या

प्राइमरी स्कूल- 1611

उच्च प्राथमिक - 599

छात्रों की संख्या - 297000

 

इस संबंध में  जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सरकारी शिक्षण संस्थान में वितरित होने वाले ड्रेस को स्वयंसेवी संस्था में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा सिलवाने को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है, जिसमें सिलाई कार्य करने वाली महिलाओं को कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा, वहीं महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो