आम के बगीचे में विवाहिता के साथ गैंगरेप कर बनाया वीडियो, मची सनसनी
पीड़िता के पति की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से गैंगरेप कर वीडियो बना लेने का मामला सामने आते ही सनसनी फैल गयी। पीड़िता के पति की तहरीर पर गोपीगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गोपीगंज थाना क्षेत्र की एक महिला गत दस मई को आम के बगीचे में लकड़ी बीनने के लिए अपरान्ह करीब ढाई बजे गयी थी। उसी समय बगीचे में मौजूद थाना गोपीगंज के इब्राहिमपुर गांव के चारों आरोपियों ने मिलकर बारी-बारी से पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किये। जिसके कारण महिला बेहोश हो गई थी।
पीड़िता के पति ने गोपीगंज थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद वीडियो भी बना लिया तथा मौके से सभी भाग गए तथा जान से मारने की धमकी भी दिये। वादी की पत्नी मुलजिमानों के डर से काफी डर गयी थी और घटना के बारे में कुछ नही बताई। गुरुवार को पति को पीड़ित महिला ने जब घटना की बात बताई तो पीड़िता के पति ने गोपीगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना गोपीगंज में अ.स. 133/20 धारा 376 डी, 506 आईपीसी व 3 (2) एससी एसटी एक्ट का अभियोग पंजिकृत किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गयी हैं।