आग से पांच परिवारों की 15 रिहायशी झोपड़िया खाक, तीन परिवारों का सबकुछ बर्बाद


जलती आग में फटा सिलेंडर, कोई हताहत नही 

जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। बड़सरा गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच परिवारों के 15 रिहायशी छप्पर राख हो गया। जलती आग में अचानक तेज धमाके के साथ एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। अगलगी में तीन परिवारों के सिर पर तिनके का साया भी नहीं बचा है। वे खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को विवश हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड के जवानों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में तीन लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। राजस्व निरीक्षक घनश्याम पटेल ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया। 
गांव निवासी संजय नाविक के छप्पर में अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग उनके चारो छप्परों को आगोश में ले लिया। ग्रामीण आग की लपटों पर पानी फेंक उसे जितना काबू में करने का प्रयास करते रहे आग उतना ही विकराल रूप धर आगे बढ़ बद्रीलाल नाविक के चार छप्परों को घेर लिया। इसी के भीतर रखा सिलेंडर गरम होकर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। ग्रामीण भयभीत होकर दूर भाग खड़े हुए। आग बढ़ते हुए झूरीलाल के तीन छप्पर तथा अशोक नाविक के दो छप्परों को राख में तब्दील कर दिया। अशोक को छोड़कर बाकी तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है। अग्निकांड में तीन लाख से अधिक के गृहस्थी का सामान चौपट हो जाने का अनुमान है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो