6 माह से फरार चल रहे गैंगस्टर अभियुक्त को पुलिस ने उसके घर से किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। मंगलवार को नगर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में 6 माह से फरार चल रहे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 
सूचना के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा नन्हे उर्फ ब्रह्मप्रकाश यादव पुत्र इंदर यादव अपने आवास पर हैं। कोतवाली पुलिस में घेराबंदी कर अभियुक्त को उसके निवास जेठपुरा थाना सरायख्वाजा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, आरक्षी अनंत सिंह, आरक्षी मनीष सिंह, आरक्षी अभय नारायण सिंह, आरक्षी कृष्ण मुरारी रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा