369 बस स्वामियों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी, आदेश की अवहेलना पर बिफरे डीएम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी को लेकर गंभीर जिला प्रशासन आदेश की अवहेलना करने वाले 369 बस स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मूड बना लिया है। दरअसल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाये जाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद 406 बसों का अधिग्रहण किया था।
जिलाधिकारी ने इन सभी बस स्वामियों को सोमवार तक बसों को उपलब्ध कराने के लिए डेट लाइन दी गई थी। लेकिन तय समय तक सिर्फ 37 बसें ही उपलब्ध हुई। शेष बस स्वामियों को ना कोई लिखित सूचना दी और ना ही बसे उपलब्ध कराई। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है और इन सभी 369 बस स्वामियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।