36 घंटे से क्वांरटाइन सेंटर पर ही पड़ा है कोरोना पॉजीटिव का शव, कोई पास जाने को नहीं तैयार..... 


नहीं ले पा रहा प्रशासन अन्त्येष्टि के सम्बन्ध में कोई निर्णय

जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए एवं नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित क्वॉरेंटाइन सेन्टर में विगत शुक्रवार की सुबह गुरुवार को मुम्बई से लौटे जिले के जफराबाद थानान्तर्गत नाथूपुर ग्राम निवासी प्रदीप कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय पूर्णमासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 
सूचना मिलते ही हरकत में आए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जिले के अन्य तमाम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर मृतक प्रदीप कुमार गौतम का कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में शुक्रवार को देर शाम पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक का सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा था। 
शनिवार को जांच के बाद आई रिपोर्ट में प्रदीप कुमार गौतम के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होते ही जनपद में कोरोना से पहली मौत होने की पुष्टि हुई तो प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। कोई भी शव के पास जाने को तैयार नहीं हुआ। शुक्रवार को सुबह से शनिवार को शाम 6 बजे तक लगभग 36 घण्टे बीत जाने के बाद भी मृतक प्रदीप का शव क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर ही बर्फ की सिल्ली के साथ सुरक्षित कर रखा गया था। समाचार भेजे जाने तक प्रशासन उसके शव का अन्तिम संस्कार करने का कोई निर्णय नहीं ले सका था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार