30 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस टायर पंचर होने से पलटी, मची अफरा-तफरी


मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। राजस्थान से पुरलिया जा रही प्रवासियों श्रमिकों की बस शुक्रवार की देर शाम नवाबगंज हाईवे पर शहावपुर के सामने बस पलट गई। जिसपर लगभग 35 से अधिक मजदूर सवार थे। इस दुर्घटना में 30 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। घायलों को स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही बस शुक्रवार की रात 9.30 बजे नवाब गंज में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस का टायर अचानक पंचर हो गया। जिसके कारण बस अनियंत्रित हो पलट गई। बस पलट से आस पास अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवाबगंज पुलिस को दी सूचना  मिलते ही तत्काल नवाबगंज थाना प्रभारी सुरेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। जहां सभी घायलों को दूसरे वाहन से अस्पताल भेजवाया गया। लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। मौके पर अमित सरोज, अजय सरोज आदि ने भी श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाने में काफी मदद की है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो