20 हजार दो और जाकर घर बनाओ....दरोगा ने फरियादी से मांगी रिश्वत, शिकायत के बाद महकमे में मचा हड़कंप
फरियादी ने एसपी से की शिकायत
जनसंदेश न्यूज़
मनिहारी/गाजीपुर। यूपी पुलिस का एक बार फिर से भ्रष्ट चेहरा सामने आया है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। जांच के नाम पर पैसे लेने वाले दरोगा का पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बहरहाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार निर्देशों के बावजूद जिले की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही। बिरनो थाने में तैनात दारोगा का एक फरियादी से 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।
बिरनो थाना क्षेत्र के सिहाबारी गांव निवासी अमरजीत चौहान ने बुधवार को एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह को क्षेत्रीय दरोगा के खिलाफ रिर्श्वत मांगने का शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी से पीड़ित ने बताया कि मकान के ऊपर दूसरे तल पर निर्माण कार्य करा रहे थे। जिस पर पटीदार ने आपत्ति जताई और बिरनो थाना पर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा खेत इनके घर में जाता है। तब नायब दरोगा मौके पर पहुंचे और काम रोकने का आदेश दिया और खेत के मालिक को पैमाईश करवाने के लिए कहा। एक माह बिताने के बाद जब अमरजीत नायब दरोगा से मिले और गुजारिश कि सर मेरा मकान चालीस वर्ष पहले का बना है और मैं उसके ऊपर बनवा रहा हूं। इस पर दूसरे को क्या आपत्ति हो सकती है। तब दरोगा जी ने कहा कि मैं सब बात जानता हूं। लेकिन तुम बीस हजार रुपए दो और जाकर घर बनाओ। इसके बाद बहुत सिफारिश करने पर दस हजार रुपए देने के लिए प्रतिदिन दबाव बनाने लगे। तब आखिर में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।