19782 प्रवासियों को समूह से जोड़कर दिया जायेगा रोजगार, दिखाई गई डीएम लिखित डाक्यूमेन्ट्री 



जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। पोस्ट इफेक्ट ऑफ कोविड-19 के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आजमगढ़ की दीदीयों को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा नेहरू हाल के सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला के अन्तर्गत प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक बाहर से आये 19782 प्रवासियों को समूह के माध्यम जोड़े जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 252 महिला सदस्यों को समूह से जोड़ा जा चुका है। सर्वे का कार्य प्रारम्भ है तथा इन प्रवासी रोजगार कर्मियों के हुनर एवं अनुभव के आधार पर इनके परिवार की महिला सदस्य को समूह से जोड़ते हुए रोजगारोन्मुखी करते हुए आजीविका से जोड़ना है।
उत्पाद को बनाने में रखें गुणवत्ता का ध्यान
जिलाधिकारी ने दीदीयों को बताया कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं, उनको तहसील क्षेत्र के शेल्टर होम में 2 दिन रखकर तीसरे दिन उनको होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। कुछ प्रवासी मजदूर अपने साधनों से भी आ रहे हैं, यदि ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो दीदीयॉ इसकी सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध करायें। होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों के निगरानी के लिए प्रत्येक ग्राम में ग्राम निगरानी समिति भी बनायी गयी है।



जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम, डीडीएम, बीबीएम को निर्देश दिये कि जिन-जिन प्रवासी मजदूरों का होम क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो गया है, उनको भी मनरेगा के अन्तर्गत जाबकार्ड देकर मनरेगा से जोडे़ं। उन प्रवासी मजदूरों में यह भी सुनिश्चित करें कि जो प्रवासी मजदूर अन्त्योदय कार्डधारक नही है, न ही मनरेगा और न ही श्रम विभाग में पंजीकृत है, न ही किसी पेंशन का लाभ मिल रहा है, ऐसे प्रवासी मजदूरों को मुख्यमंत्री की दिहाड़ी योजना के अन्तर्गत 1000 रुपये की सहायता धनराशि उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने डीडीएम, बीबीएम को निर्देश दिये कि दीदीयों के समूह को प्रोड्यूजर ग्रुप से जोड़ें और दीदीयों को प्रशिक्षित करें और बैंकों में क्रेडिट लिंकेज करायें। उन्होने दीदीयों से कहा कि अचार, मुरब्बा, पापड़, अन्य उत्पाद को बनायें और उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखें।
डीएम द्वारा लिखित दिखाई गयी डाक्युमेन्ट्री फिल्म
नेहरु हाल सभागार में दीदीयों के संघर्ष पर आधारित डाक्युमेन्ट्री फिल्म ‘‘गुड़िया’’ को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इस डाक्युमेन्ट्री फिल्म के स्क्रीप्ट राइटर जिलाधिकारी हैं। इस डाक्युमेन्ट्री फिल्म में गुड़िया की भूमिका आकांक्षा सिंह द्वारा की गयी है। जिलाधिकारी ने इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से उपहार दिया गया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीएम गुलाब सरोज, डीएमएम, बीएमएम, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ (पं0) सहित एनआरएलएम की दीदीयॉ उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो