17 लोगों के साथ पिकअप पर सवार होकर मुंबई से लौटे से पिता-पुत्र, जांच के बाद बेटा निकला कोरोना पॉजीटिव



जनसंदेश न्यूज़
औराई/भदोही। थाना क्षेत्र के बनौली ग्राम सभा के गनियारी मटकीपुर में सोमवार को कोरोना का मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी मुंबई में रहते थे। आठ मई को एक पिकअप वाहन से मुंबई से गाँव के लिए प्रस्थान किये थे। पिकअप वाहन में कुल 17 लोग सवार थे। 
11 मई को गांव आने पर पिता व पुत्र ने जांच करायी। स्वैब जांच किये जाने के बाद दोनों लोगों को होम क्वारण्टाइन किया गया था। सोमवार को बेटे की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी हैं। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट पाए जाने पर मौके पर एसडीएम, सीओ, कोतवाल व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर कोरोना संक्रमित युवक को मण्डलीय अस्पताल भेज दिया। आशीष के पिता संजय की रिपोर्ट अभी नही आयी है। उन्हें जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा रहा है। प्रशासन ने गांव को चारों तरफ से सील कर दिया है। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या 9 पहुंच गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार