1 करोड़ 14 लाख का बजट ठेकेदार के लिए और सफाई में नपा के संसाधनों का प्रयोग, भड़के नगरवासी, बंद करवाया कार्य


नाला सफाई में नपा का संसाधन देख भड़के नगरवासी


भाजपाइयों समेत अन्य ने बंद कराया मलवा उठान कार्य


फोन पर बात करने के बाद भी मौके पर नही पहुंचे ईओ एवं चेयरमैन


कहा, सफाई में धन की हो सकती सफाई


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़ 
बलिया। नाला सफाई के दौरान मलबा उठाने में नपा बलिया का संसाधन का प्रयोग करने पर नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को जापलिनगंज मे नगर पालिका बलिया का जेसीवी, ट्रैक्टर और ट्रक लगाकर मलबा उठाया जा रहा था। इसी बीच भाजपा के नगर अध्यक्ष अभिषेक सोनी, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार डम्पु, सभासद सुशील कुमार श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, व्यापारी नेता अंकुर सिंह, संजय गुप्ता, पूर्व सभासद आदर्श मिश्र सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गये और मलबा उठाने का काम बन्द करवा दिया। उन्होंने ईओ और चेयरमैन से बात की, लेकिन कोई मौके पर नही पहुंचा। यहां तक कि ठेकेदार भी नहीं आया। 
भाजपा के नगर अध्यक्ष ने कहा कि नगर मे कुल 25 नाला की सफाई के कार्य के लिये एक करोड़ 14 लाख का बजट है। सभी कार्य ठेकेदार को ही करना है। सभी संसाधन भी ठेकेदारो को ही देना है। इसके बावजूद नगर पालिका के कर्मचारियों से क्यों काम लिया जा रहा है और नपा के संसाधनों का क्यांे प्रयोग किया जा रहा है, यह यक्ष प्रश्न है। कम से कम किसी जिम्मेदार को सामने आकर बताना चाहिए। फोन करने पर भी ईओ और चेयरमैन मौके पर नही आ रहे है। यह तो सीधे-सीधे सरकार का धन का लूटने की योजना बन रही है, जिसे हम लोग होने नही देंगे।
लोगों की मांग पर उठ रहा मलवा: चेयरमैन 
बलिया। चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने कहा कि जब ठेकेदार द्वारा मलबा नही उठाया गया, तब उन्होने नगर पालिका के संसाधन से मलवा उठाने का काम शुरु करवाया। जितना काम ठेकेदार द्वारा होगा, उतना ही उसका भुगतान किया जायेगा।काम पुरे होने के बाद उसकी जांच होगी। इसके बाद ही भुगतान होगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो