यूपी में सबसे कम उम्र का कोरोना पॉजीटिव, मां ठीक होकर लौटी तो दो साल का बेटा और सास-ससुर हुए संक्रमित


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोविड-19 के संक्रमण के मरीजों की संख्या में यूपी में लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के बाद संभली स्थिति एक बार फिर खराब होने लगी। सोमवार को सूबे की राजधानी में कोरोना का सबसे कम उम्र का मरीज पाया गया। राजधानी की जो महिला कनाडा से लौटने के बाद कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। उसके ठीक होने के बाद उसके ही परिवार के सास-ससुर और उसका दो साल का बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया है। 
बता दें कि 11 मार्च को लखनऊ में कनाडा से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके तुरंत बाद उसका उपचार शुरू किया, जिससे वह ठीक हो गई। लेकिन उसी के परिवार के तीन अन्य सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें उसका दो साल का बेटा और उसके सास-ससुर में कोरोना पॉजिटिव होने पर कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसके साथ ही वहीं परिवार के सात लोग सिविल अस्पताल में आइसोलेट किये गए। वहीं बच्चे को केजीएमयू में भर्ती किया जाएगा। 
यूपी के कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों बस्ती जिले में जहां कोरोना के सबसे कम उम्र के मरीज की मृत्यु हुई तो वहीं सोमवार को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब ने सोमवार को 18 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। यूपी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 283 हो गई है। जिसमें जमात के 143 लोग शामिल है। वहीं बस्ती, मेरठ और वाराणसी में एक-एक मौत भी हो चुकी है। 



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार