विकास खंडों में शुरु हुई थर्मल स्कैनिंग, अन्य जिले, राज्य अथवा विदेश से लौटे लोगों पर है विशेष नजर

विभिन्न पीएचसी पर पहुंच सीडीओ ने किया अकस्मिक निरीक्षण





जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। ग्रामीण इलाकों में थर्मल स्कैनिंग का कार्य बुधवार को आरंभ हुआ। इसके लिए प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य विभाग की टीमें विशेष रूप से लगायी गयी हैं। साथ ही ब्लाकों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की टीमों को भी इन अभियान में सम्मिलित किया गया है। महकमे की टीम गांवों में उन लोगों की भी थर्मल स्कैनिंग कर रही है जो हाल ही में यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा देश के अन्य राज्यों या विदेश से लौटे हैं।
चिरईगांव प्रतिनिधि के अनुसार सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को स्थानीय विकास खंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों ब्लाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की चल रही थर्मल स्कैनिंग कार्य का जायजा लिया। पीएचसी चिरईगांव में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह को निर्देश दिया कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
उन्होंने निर्देश दिया कि भारत के विभिन्न राज्यों और यूपी के जनपदों से समेत विदेश से घर लौटे लोगों की थर्मल स्कैनिंग प्रत्येक दशा में की जाय। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करें। इस पीएचसी पर बुधवार को अपराह्न दो बजे तक 90 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी थी। जांच कराने वालों में विदेश से लौटे दो व्यक्ति भी रहे।
सेवापुरी प्रतिनिधि के मुताबिक सीडीओ सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने  थर्मल स्कैनिंग के लिए मौके पर मौजूद लोगों के बारे में और परिसर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस पीएचसी पर बुधवार को 192 लोगों का परीक्षण थर्मल स्कैनिंगके माध्यम से किया गया। उनमें से 22 लोग ऐसे थे जो विदेश से लौटे हैं। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रामाशीष ने बताया की अबतक की गयी जांच में सभी सामान्य  पाये गये हैं।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार