विधायक ने अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा, बोले मेरी छवि धूमिल करने की साजिश 


अधिवक्ता ने आरोपाें को बताया बेबुनियाद



जनसंदेश न्यूज़
डाला/सोनभद्र। दुद्धी के विधायक हरिराम चेरो ने विधायक के नाम पर वसूली करने व धमकी देने के आरोप में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के खिलाफ रविवार को हाथीनाला थाना में तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया। दुद्धी विधायक ने हाथीनाला थाना में तहरीर देकर बताया कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। इस तरह के झूठे आरोप लगाकर मेरी बदनामी एवं मेरी राजनीतिक छवि को रोशन लाल यादव पुत्र लालता यादव निवासी विकास नगर रावर्टसगंज द्वारा धूमिल करने का प्रयास किया गया है। 
दूद्धी विधायक हरीराम चेरो ने रोशन लाल द्वारा अभद्र टिप्पणी करने व मेरे राजनैतिक छवि को धूमिल करने तथा बार बार पैसे का डिमांण्ड को लेकर धमकाने जैसे बातों से तंग आकर हाथीनाला थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया है। अपना दल (एस) दुद्धी विधायक हरीराम चेरो व सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव दोनो करीबी मित्र रहे हैं, साथ ही जनपद की दर्जनों समस्याओं पर एक होकर आवाज को बुलंद किया है। 
वहीं रोशन लाल यादव पेशे से वकील भी है। मुकदमा पंजीकृत होते ही जनपद में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई है। इस बाबत रोशन लाल ने बताया की दुद्धी विधायक द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दुद्धी विधायक द्वारा हाथिनाला थाना में तहरीर देकर रोशन लाल के खिलाफ धारा 387, 504, 506 व अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) सहित मुकदमा पंजीकृत करके जांच किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा