ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। गोपीगंज कोतवाली के जंगीगंज क्षेत्र के कलनुआ गाँव में सुबह साइकिल से गांव के ही एक दुकान पर सामान लेकर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे 12 वर्षीय बालक धवल यादव पुत्र प्रमोद यादव की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। 
सूचना के मुताबिक बुधवार की सुबह धवल अपने दोस्त से साथ साइकिल से घर लौट रहा था। तभी सामने से आरही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने जंगीगंज के निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन धवल की हालत बहुत नाजुक स्थिति में थी। जहां डॉक्टरों ने वहां से रेफर कर जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। 
परिजन धवल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि जिस ट्रेक्टर से यह घटना हुई है गांव के ही जटाशंकर यादव का है। पुलिस ने इन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धवल तीन भाईयों में सबसे बड़ा व होनहार बालक बताया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा