ट्रैक्टर के चपेट में आने से मजदूर की मौत, पत्नी ने शव लेने से किया इंकार


जनसंदेश न्यूज 
नगसर/दिलदारनगर/गाजीपुर। नगसर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी घुरहू राम 50 वर्ष पुत्र कलपू राम जो पिछले कई वर्षों से नगसर नेवाजू राय में रहकर मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रहा था। यह गेंहू की मड़ाई का काम मजदूरी पर करता था। रविवार को घर से सुबह ट्रैक्टर से गेहूं मड़ाई के लिये निकला और कई गांव में मड़ाई के बाद रात को लगभग 11 बजे नगसर नेवाजू राय बस्ती में अपने घर जाने के लिये ट्रैक्टर से नीचे उतरा ही था कि ट्रैक्टर से चोट लग गया। तुरन्त ड्राइवर तथा परिवारीजनों को लेकर नजदीक के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
घुरहू राम की मृत्यु के बाद उसके परिजन और पत्नी रीता देवी ने शव लेने से मना कर दिया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही दलबल के साथ नगसर थानाध्यक्ष रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। मृतक घुरहू राम की की दो बेटियां काजल 8 वर्ष और गुड़िया 5 वर्ष है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार