तो इस कारण ग्राम प्रधान मनोज की हुई थी हत्या, षड़यंत्रकारी चढ़े पुलिस के हत्थे, शूटरों की तलाश


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। बीते दिनों महड़ौरा ग्राम प्रधान मनोज यादव की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने उनके गांव से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रधान की हत्या पूर्व प्रधानी चुनाव में हार और आगामी चुनाव में दावेदारी मजबूती करने की नियत से किया गया था। 
बता दें कि बीते दिनों काम से लौट रहे महड़ौरा प्रधानों को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष बलुआ ने जांच के दौरान प्रधान की हत्या में अपराधिक षड़यंत्र रचने वाले गांव के ही महेन्द्र यादव व संतराम यादव को को गिरफ्तार कर लिया। 
पूछताछ में अभियुक्त संतराम ने बताया कि पूर्व प्रधानी चुनाव में हार व आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए उन्होंने योजनाबध्द तरीके से शूटरों ग्राम प्रधान की हत्या कराई गई। वहीं दोनों अभियुक्तों ने कहा कि ग्राम प्रधान लगातार उनसे मारपीट करते तथा परिवार पर गलत दृष्टि भी रखते थे। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर शूटरों के गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार