तेंदुए ने दो पर हमला कर किया घायल, नहीं पकड़ पाया वन विभाग तो गांवों ने लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट


पुलिस मामले की छानबीन में जुटी 


जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में वन विभाग की लापरवाही से एक तेंदुए की जान चली गई। सुसुंडी गाँव में तेंदुए ने हमला कर दो ग्रामीणों को घायल कर दिया था। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ लिया और लाठी डंडो से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए की मौत की खबर से हड़कंप मच गया और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना के बाद जांच में जुटी गई।
नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुण्डी गांव में तेंदुए के हमले से महेंद्र भारद्वाज घायल हो गया। महेंद्र सुबह साढ़े 10 बजे अपने ट्यूबेल पर गए थे। पास ही में कुछ छोटे बच्चे खेल रहे थे कि अचानक किसी जंगली जानवर की आवाज शेर के समान सुनाई दी। महेंद्र अभी कुछ समझ ही पाए कि जानवर गेंहू के खेत में घुस गया। पीछे से महेंद्र भी उस जंगली जानवर को मारने के लिए आगे ही बढे थे कि इनके ऊपर हमला कर दिया। जब इनकी नजर उस जानवर पर पड़ी तो इनके होश उड़ गए। तेंदुए को देख कर अपनी जान बचा कर भागने लगे। 
उसके बाद तेंदुआ गांव के पोखरे के पास सरपट में छिप गया। साथ ही एक और ग्रामीण विनोद पर भी हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग लाठी डंडे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। तेंदुए के हमले की खबर ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दी। लेकिन वन विभाग से कोई भी गाँव नहीं पहुंचा। 
डीएफओ गिरीश चंद त्रिपाठी ने बताया कि दूरबीन के माध्यम से देखा गया हैं कोई तेंदुए जैसा जानवर नहीं है। ग्रामीणों को अपनी जान का खतरा सता रहा था जिसके कारण गांववालों ने लाठी डंडे लेकर तेंदुए को तलाशते हुए घेर कर उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई की जिससे तेंदुए ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद,वन विभाग की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल ने जुटी रही। दरअसल, पिछले माह में भी नगवां उर्फ नवापुरा में तेंदुए की हमले से एक आदमी के घायल होने की सूचना मिली थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। 
वन विभाग की लापरवाही पड़ी भारी
गांव वालों के अनुसार तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन वन विभाग से कोई भी गाँव नहीं पहुंचा और न ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने में कोई दिलचस्पी दिखाई। जिससे गाँव वालों ने तेंदुए को घेर कर मार दिया। अगर वन विभाग समय रहते उचित कार्रवाई करता तो तेंदुए की जान बच सकती थी।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार