टेबल फैन बंद करने युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
इलिया/चंदौली। थाना क्षेत्र के बेन गांव स्थित शिवपुर मौजा निवासी छात्र सुनील कुमार 17 वर्ष की मंगलवार की अपराहन टेबल फैन में उतरे करंट के जद में आने से मौत हो गयी।
सुनील कुमार बड़ौरा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। दिन में ढाई बजे के लगभग घर के टेबल फैन को बंद कर कर रहा था, कि फैन में उतर रहे करंट की जद में आ गया। कुछ देर बाद घरवाले उसके कमरे में गए तो मरणासन्न स्थिति में पड़ा देख उसे सन्न रह गए। आनन-फानन में उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मजदूर नंदलाल राम के तीन पुत्र तीन पुत्रियों में सबसे छोटा सुनील था।
छोटे पुत्र की मौत की सदमा मां लक्ष्मीना देवी बर्दाश्त नहीं कर पायी। और वह शव से लिपटकर दहाड़े मार कर रोने लगी। वहीं सुनील की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। युवक की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।