तब्लीगी जमात में शामिल जमाती निकला कोरोना पॉजीटिव, जिले में हड़कंप, जांच के चिकित्सक हुए क्वांरटाइन
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। तबलीगी जमात मरकज में शामिल 11 लोगों को पुलिस ने शहर स्थित मस्जिद से पकड़ा था। जांच के लिए दो लोगों का सेंपल वाराणसी लैब भेजा। जहां से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसकी पुष्टि शासन स्तर पर की जा रही है। वही खबर मिलते ही प्रशासनिक अफसरों सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर भी आइसोलेशन में चले गए हैं।
बता दें कि विगत सोमवार को पुलिस ने मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल 11 लोग तथा सहयोग करने वाले तीन लोग को पकड़े थे। जिसके बाद सभी का जांच के बाद रिपोर्ट तैयार किया गया। साथ ही दो लोगो की रिपोर्ट जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। जहां से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। जिसके बाद पुर जिले ने हड़कंप बना हुआ हैं।
जिला प्रशासन भी हरकत में आ गई हैं और अब कोई बड़ा कदम जिले में उठाने जा रही हैं। एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी पकड़े गए लोगों में से पहले दो की रिपोर्ट भेजी गई थी जिनमे से एक कि पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि 12 लोगों की और गुरुवार को रिपोर्ट भेजी जा रही हैं। जो डॉक्टर इलाज कर रहे थे वह भी आइसोलेशन में चले गए हैं।
गौरतलब है कि, मरकज निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल जमातियों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को 14 लोगों पकड़ा जिसमे तीन सहयोगी रहे थे। पुलिस ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन लोगो को क्वारंटीन करा दिया। पुलिस मरकज निजामुद्दीन में शामिल हई जमात की सूचना पर चिन्हित मस्जिदों से 11 जमाती तथा तीन सहयोगी को गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों की जांच कर उन्हें मस्जिदों में ही क्वारंटीन कर दिया।
दरअसल शासन के निर्देश पर मंगलवार से जिला पुलिस प्रशासन जिले में आई जमात में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ था। 11 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मस्जिदों में ही रहने के लिये निर्देशित किया गया था। यह जमाती सुहलदेव एक्सप्रेस से जनपद में आए। सभी लोगों को क्वारन्टाइन कराकर कोरोना पॉजिटिव के लक्षण की जांच के लिए रिपोर्ट भेजी गई। तीन सहारनपुर से आए थे, अन्य आठ लोग देहरादून के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार सभी जमाती देहरादून से हजरत निजामुद्दीन गए और वहां शामिल होने के बाद जिले में आए हैं।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि वह किन लोगों से जिले में मिले हैं उनकी जानकारी जुटाकर तलाश किया जा रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को पूरी तरह से सीज कर दिया है।