तब्लीगी जमात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद, एक युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक के परिवार को पांच लाख मुआवजा


जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज में जमात को लेकर हुई कहासुनी इतना बढ़ गई कि एक युवक ने एक दूसरे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर उपस्थित लोगों  ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने लाई। 
सूचना के मुताबिक बीते दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में हुये एक आयोजन में हिस्से लेने वाले तबलीगी जमात के सदस्यों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसी बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ। मृतक युवक ने तबलीगी जमात को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। जिससे लेकर दोनों के बीच शुरू हुई बहस कब विकराल रूप ले लिया यह वहां उपस्थित लोग भी नहीं समझ पाये। 
आरोपी युवक ने गुस्से में आकर दूसरे गोली चला दी। जिससे उसकी मौत हो गई।  मौके पर उपस्थित लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने लोगों से शांति बनाए रखने और घटना को मजहबी रंग नहीं देने की अपील की है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।  
दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही मृतक शख्स के परिवार को पांच लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार