तबलीगी जमात से लौटे दो लोगों कोरोना पॉजीटिव, पूरे गांव को किया गया सील, होगी थर्मल स्कैनिंग, भय का माहौल



जनसंदेश न्यूज़।
मीरजापुर। चुनार तहसील क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने दिल्ली से आने वाले छह लोगों को उठाया था। जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। जांच के दौरान जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां निवासी 60 वर्षीय तो अहरौरा निवासी एक 68 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजीटिव पाये गये। दोनों दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात से लौटे हैं। गांव में दिल्ली से आने के बाद इनके साथ आये कोरोना से लोग दहशत में हैं। वायरस का खौफ ऐसा है कि कल तक प्रेम से गांव की गलियों में एक दूसरे का खैरियत पूछने वाले लोग ही एक दूजे को भय की नजर से देख रहे हैं। 
बता दें कि ग्रामीणों को दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज की जमात से लौटने की सूचना मिली तो ग्रामीणों से अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ कर आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया। जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया गया। स्वास्थ विभाग पूरे गांव की थर्मल स्कैनिंग के साथ ही गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव करने हेतु जुट गई। 
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी ने बताया कि जनपद से 7 लोगों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनको आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार