तबलीगी जमात के दो और सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सीज, दहशत बढ़ने से घरों में दुबके लोग



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल गिरफ्तार 11 जमातियों में तीन व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि एक की रिपोर्ट गुरुवार को ही पॉजिटिव आई थी। यह जमाती देहरादून और सहारनपुर के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के बाद मस्जिद में छुपे हुए थे। पुलिस ने गिरफ्तार  कर मस्जिद में ही आइसोलेशन में रखा था। कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया हैं। 
बीते मंगलवार को गिरफ्तार जमातियों की जांच रिपोर्ट वाराणसी भेजा गया था। शनिवार को दो और जमाती की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। अब जिले में कुल तीन कोरोना पाजिटिव के मरीज हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले दो व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। गुरुवार को नौ जमातियों का ब्लड टेस्ट के लिए भेज दिया गया। जिसमें छह जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा तीन की  पाजिटिव मिली है। 
इस रिपोर्ट के बाद पूरा प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जिला प्रशासन सतर्कता को लेकर महुआबाग, मिश्रबाजार आदि क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग किया गया। करीब एक किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया गया। साथ ही जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है जिसमे 11 जमाती भी शामिल हैं। कोरोना मरीजो की लगातार बढ़ती संख्या से स्वास्थ विभाग में खलबली सी मच गई। साथ ही जिले में इन धर्म प्रचारकों में कोरोना पाए जाने से आमजनों में खौफ है।
बता दें कि सहयोगी सहित 14 लोग ऐसे चिन्हित किए गए थे जो मस्जिद में रहते थे और निजामुद्दीन दिल्ली की जमात में शामिल होकर सुहलदेव एक्सप्रेस ट्रेन से 12 मार्च को आए थे। 14 जमातियों में 8 देहरादून और 3 सहारनपुर के निवासी थे। दो के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें एक जमाती कोरोना पॉजिटिव और एक नेगेटिव मिला। पीड़ित को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। निजामुद्दीन मरकज में शामिल कुछ लोगों में कोराना संक्रमण के बाद जिले की मस्जिदों में रह रहे लोगों की जांच की गई थी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार