तबलीग के 25,000 वर्कर्स क्वारंटाइन, संक्रमितों की संख्या 4400 के पार, इतनी हो गई मरने वालों की संख्या, एक दिन में इतने पॉजीटिव केस


जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली। तबलीगी जमात ने अपनी बदमाशी से किस तरह देश को संकट में डाला है यह सामने और खुलकर आ रहा है। उसके द्वारा फैलाए गए संक्रमण को तेज होने से रोकने के लिए जमात और उनके संपर्क में आए 25 हजार   कार्यकर्ताओं को देश भर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। तबलीगी जमाती हरियाणा के जिन 5 गांवों में गए थे, उन गांवों को भी सील कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आंकड़ा बढ़ने का एक प्रमुख कारण जमात है अन्यथा केस
ऐसे नहीं दिखते।
सोमवार को देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4405 हो गई। सबसे ज्यादा 33 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। देश में अब तक कोरोना से 132 मौतें हुई हैं, इनमें सबसे ज्यादा 46 महाराष्ट्र में ही हुई हैं। ये आंकड़ें कोविड 19 ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार  तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4067 ही थी। 291 मरीज ठीक हुए हैं और 109 की मौत हुई। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 781 जबकि तमिलनाडु में 571 और दिल्ली में 503 संक्रिमित हुए हैं। तेलंगाना 334 और केरल में संख्या 314 हो गई है। यूपी में 278 जबकि राजस्थान में 274 लोग संक्रमित हैं। आंध्र में 266 और एमपी में 223 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को आठ अप्रैल तक विदेश से सात लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। इनसे उन क्षेत्रों में कोरोना जांच में मदद मिलेगी, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उम्मीद है कि पहले में 5 लाख किट आएंगी। इस किट के जरिए खून की एक बूंद से 5 से 10 मिनट के अंदर कोरोना वायरस टेस्ट किया जा सकता है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार