तालाब मछली मारने को लेकर दो पक्ष आये आमने-सामने, प्रधान के हस्तक्षेत्र में मामला सुलझा



जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के धूस खास गांव में तालाब से मछली मारने को लेकर दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए। हालांकि ग्राम प्रधान विजय मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
रेलवे फ्रेट कॉरिडोर निर्माण का कार्य करने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पिछले दिनों कार्यदायी संस्था डीएफसीसीआईएल कंपनी को मिट्टी खुदाई के लिए क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के तालाबों का परमिशन दे रखा है। जिसके लिए धूसखास गांव के तालाब की खुदाई के लिए पानी निकासी पंपसेट द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान तालाब से मछली मारने वालों की भीड़ गांव में एकत्रित हो रही है। 
बुधवार को धूसखास गांव सहित रेवसा बंजरिया पर के भी कुछ युवक मछली पकड़ने के लिए तालाब पर पहुंच गए। धूसखास के ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। हालांकि ग्राम प्रधान विजय मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। ग्राम प्रधान विजय मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों से बिना पूछे समझे ही क्षेत्र के रेवसा, लौदा, महरो, बसनी, गोधना, रामपुर सहित धुसखास गांव के तालाबों के मिट्टी खुदाई के लिए परमिशन ठेकेदार को दे दिया है। जबकि गांव में लॉकडाउन में बेरोजगार पड़े मजदूर रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार