सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच रखें जायेंगे प्रोफेसर सहित 30 जमाती, एडीजी ने जेल का किया निरीक्षण
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने गुरुवार के दिन पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, एसपी यमुनापार, सीओ करछना के साथ घूरपुर थाने का औचक निरीक्षण कर गौहानिया में जमातियो के लिए बनाए गए अस्थाई जेल का निरीक्षण करने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने सर्वप्रथम घूरपुर थाने के कार्यालय में प्रवेश करते हुए अभिलेखों की बारीकी से जांच की। साथ ही थाने की साफ सफाई और पुलिस कर्मियों के बैरकों व मेस का भी निरीक्षण किया। अपराध रजिस्टर सहित निस्तारण फाइलें देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच अपर पुलिस महानिदेशक ने घूरपुर थाना प्रभारी एएसपी अनिल कुमार यादव से कोरोना संबंधित बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने जन मानस पुलिस को एक मित्र की तरह मिल जुलकर उनसे अच्छे संबंध बनाते हुए वैश्विक कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए आम जन मानस का सहयोग लेने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही हाईवे पर लगे बैरियरों को ठीक तरीके से लगाने का भी निर्देश दिया। लगभग आधे घंटे तक समय बिताने के बाद थाने से निकलने के बाद गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड में जमातियों के लिए बने अस्थाई जेल का निरीक्षण करने के लिए निकले वहा पहुंच कर उन्होंने मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बारीकियों से सुरक्षा के इंतजामों को देखा।
बता दे कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित 16 विदेशी जमातियो समेत तीस आरोपितों को नैनी जेल से गौहानिया की अस्थाई जेल में गुरुवार के दिन रखे जाने की तैयारी है। समाचार लिखे जाने तक 30 आरोपितों को गौहनिया अस्थाई जेल नही पहुंच सके थे। देर शाम तक एंबुलेंस द्वारा कड़े सुरक्षा के घेरे में पहुंचने की उम्मीदे बताई जा रही है।
सुरक्षा के घेरे में रहेगा अस्थाई जेल
एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा के कड़े घेरे में जमातियो सहित 30 आरोपित रहेंगे। सुरक्षा व्यस्था और खाने पीने की निगरानी रखी जाएगी और स्वास्थ्य टीम भी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करेगी। जेल में परिंदा भी पर नही मार सकता। बताया कि इससे स्थानीय लोगों को भयभीत होने की जरूरत नही हैं।