सोसायटी के सदस्यों ने मल्लाह बस्ती के 110 परिवारों में खाद्यान्न किया वितरित



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस के चलते डॉकडाउन से प्रभावित सिगरौल स्थित मल्लाह बस्ती में 110 परिवारों को खाद्यान्न (चावल, आटा और दाल) का वितरण किया गया। खाद्यान गौतम गार्डेन कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वितरित किया गया। जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौर में दिहाड़ी मजदूरी के साथ गरीब रिक्शा चालक व अन्य मजदूरी से जुड़े लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सोसायटी ऐसे तबके तक खाद्यान पहुंचाने का कार्य कर रही है, जिससे उनको किसी तरह के परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर गौतम गार्डेन कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डा. आरके सिंह, डा. वीके सिंह, डा. एमके सिंह, अरविंद सिंह, सुभाष मौर्य, राजेश सिंह, राकेश सिंह, संतोष कपूर, आरएन सिंह, अंजनी सिंह, अंशुमान विक्रम सिंह आदि थे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार