शुरु हो गयी किसानों के गेहूं की खरीद, क्रय केन्द्रों पर कोविद-19 को लेकर सतर्कता के पूरे इंतजाम


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। उतर प्रदेश में आज 15 अप्रैल से सरकारी खरीद केंद्रो पर गेंहू खरीद का काम शुरु हो गया है। प्रदेश के प्रमुख कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए 5500 केंद्र पूरे प्रदेश में बनाये गये है। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के बावजूद किसानों को अपनी फसल गेहूं खरीद केंद्रो तक लाने की छूट दी गयी है। एक वाहन पर एक साथ चार लोगों को भी आने जाने की छूट दी गयी है। 
प्रमुख सचिव ने बताया कि खरीद केंद्रो पर भीड-भाड़ से बचने के लिए किसानों को उनके मोबाइल नम्बरों पर मैसेज भेजा जा रहा है और काल भी की जा रही है। इस बात की व्यवस्था की गयी है कि वहीं किसान गेहूं खरीद केंद्र पर आये जिनको काल /मैसेज करके बुलाया गया है। खरीद केंद्रो पर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किसानों को इस बात की हिदायत दी गयी है कि वे करोना वायरस से बचाव के लिए अपने चेहरे को गमछे से अवश्य ढके रहें। सैनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खरीद केंद्रो पर तैनात कर्मचारी भी नियमों का पालन कर रहे है।
वाराणसी, आज़मगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिले में भी आज से गेहूं खरीद का काम शुरु हो गया। पिछले साल की तरह इस साल भी पहले एक अप्रैल से ही खरीद की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण यह तिथि अब 15 अप्रैल को हो गई है। वाराणसी जिले के विभिन्न क्रय केंद्रों पर 25 हजार से अधिक बोरियां भी पहुंचा दी गई। यहां से किसानों से खरीद के बाद पीसीएफ (यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया) गेहूं का भंडारण एसडब्ल्यूसी (स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन) के तीन गोदामों पर करेगा। आज़मगढ़ जिले में कुल 68 बिक्री केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का लिया कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी। जिले में इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार बतायी जा रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार