शिकायत की जांच करने पहुंचे बीडीओ व सचिव के साथ अभद्रता और गालीगलौज, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। कोटेदार के विरुद्ध हुए शिकायत की जांच करने मंगलवार दोपहर कोटेदार के यहां पहुंचे जांच अधिकारी के साथ अभद्रता गाली गलौज की गई। जिसके बाद जांच अधिकारी की शिकायत पर गांव के नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के सराय काशी गांव के कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने धांधली की शिकायत किया था। जिसकी जांच करने मंगलवार दोपहर खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ ने गांव में पहुंचे शिकायत की जांच किया। जांच के बाद वापस लौट रहे ग्राम विकास अधिकारी को गांव के लोगों ने गोलबंद होकर रोक लिया और उनके साथ अभद्रता कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया।
किसी तरह से अपनी जान बचाकर वापस लौटे ग्राम विकास अधिकारी ने उसी गांव के निवासी विजय कुमार, इंद्रजीत, राजेंद्र कुमार, नंदलाल, हृदयनारायण, राजेश कुमार तथा अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने की धमकी गाली गलौज एवं सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र नाथ की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा