शेरवां निवासी झोलाछाप डाक्टर की दो रिपोर्ट आई निगेटिव, हिदायत के साथ हुआ डिस्चार्ज, जमात में हुआ था संक्रमित



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जिले के लिए राहत भरी खबर आई है। जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर इदरीश पुत्र अलाउद्दीन उम्र 60 वर्ष दिल्ली में आयोजित जमात में शामिल हुआ था। जिसके बाद घर वापस आने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद झोलाछाप डॉक्टर को विंध्याचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। जिसके बाद इदरीश की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही डॉक्टरों ने 14 दिन तक घर में ही सेल्फ आइसुलेट रहने के लिए कहा है। 
जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर इदरीश दिल्ली में आयोजित जमात में शामिल हुआ था। जिसके बाद गांव में आने के बाद कई लोगों का इलाज किया था। जिसके कुछ दिन बाद झोलाछाप डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। झोलाछाप डॉक्टर पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव के लोगों का जांच किया गया, जो सभी निगेटिव पाये गए। जिसके बाद अब झोलाछाप डॉक्टर की भी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को स्वास्थ विभाग ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। 
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि जमालपुर के शेरवां निवासी इदरीश कोरोना मरीज पॉजिटिव पाया गया था। जिसकी अब दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार