शराब माफियाओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात अभियुक्त हुए गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। जहरीली शराब से कानपुर में हुई कई मौत के बाद से पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला लगातार कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। घूरपुर पुलिस ने बुधवार के दिन फिर कच्ची पर बड़ी कार्रवाई कर बड़े पैमाने पर लहन नष्ट कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग मामले में यह कार्रवाई की। 
24 कुटंल लहन नष्ट, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
घूरपुर के करमा चौकी इंचार्ज उपेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार की सुबह बलापुर गांव स्थित एक इंटर कालेज के दो सौ मीटर दूर नाले के समीप मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कच्ची शराब तैयार बरामद किया। छापेमारी के दौरान वहां उपस्थित लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। जिसमें पुर्दल भारतीय, संतोष भारतीय, मनोज कुमार निवासीगण बलापुर व गुलाब चंद्र छीडी बारा, अशर्फी लाल पतेवरा औद्योगिक रहे। पुलिस ने इस दौरान डेढ़ दर्जन धधक रही भठ्ठिया व उपकरण को तोड़ मौके से 24 कुंतल लहन नष्ट कर 110 लीटर तैयार शराब बरामद किया।
30 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
दूसरे मामले के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने तीस लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियक्तो को पकड़ जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार की दोपहर लालापुर थानाअध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व करछना आबकारी निरीक्षक रोहन कुमार ने क्षेत्र के गोल्हैया पहाड़ के पीछे पक्की सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे 15-15 लीटर के प्लास्टिक के पीपे में भरकर बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस ने पहुंच कर दोनों अभियुक्तों संजय हरिजन पुत्र नन्हू लाल व जितेंद्र कुमार पुत्र नचकऊ निवासीगण पूरेबल्दू लालापुर को पकड़ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा