शराब माफियाओं के साथ सिपाही की मिलीभगत, ऐसे खुली पोल, एसपी ने भेजा जेल



जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। बरसठी थाने पर पी आर वी 2364 पर तैनात कांस्टेबल शिवसागर को शराब माफिया से गठजोड़ भारी पड़ गया। एसपी जौनपुर ने उक्त सिपाही के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बरसठी के राजापुर से 60 लाख से ऊपर की शराब, रा मटेरियल तथा शराब बनाने की मशीन बरसठी पुलिस ने रात में छापा मारकर पकड़ा था। तभी से सीओ के नेतृत्व में बरसठी पुलिस शराब माफिया और उसके गैंग को पकड़ने में लगी हुई है। अभी तक शराब माफिया तो पुलिस के हत्थे नही चढ़ा, लेकिन इसी बीच पुलिस ने माफिया के कई नम्बरो को सर्विलांस पर डाल दिया था और बारीकी से उससे बात करने वाले नम्बरों की रेकी कर रही थी। 
पुलिस को उसी दौरान एक ऐसा नंबर मिला जिससे शराब माफिया कई बार बात किया था। जब एस पी के निर्देश पर पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो वह बरसठी थाने पर तैनात पीआरवी 2364 के ड्राइवर शिवसागर का निकला। 14 अप्रैल को एसपी अशोक कुमार खुद बरसठी थाने पर आए और थाना प्रभारी को कांस्टेबल को मुख्यालय लाने का निर्देश दिए थे। पूछताछ में कांस्टेबल ने अपना सम्बन्ध होना स्वीकार किया। कप्तान साहब ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे आज जेल भेज दिया। जैसे ही इसकी सूचना जनपद वासियो को लगी सभी ने पुलिस अधीक्षक की उन्मुक्त कंठ से प्रसंशा कर रहे है। वही कप्तान की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार