शहाबगंज के इन दो गांवों में बाहर से आये दर्जनों लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग, 14 दिनों तक होम क्वांरटाइन रहने की सलाह
जनसंदेश न्यूज़
शहाबंगज/चंदौली। वैश्विक महामारी कोरोना पूरे देश में तबाही मचाये हुए है। प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर प्रशासन लगातार ऐहतियात बरत रही है। इसी कड़ी में शनिवार को स्वास्थ विभाग की टीम विकासखंड के बड़गावां व कवलपुरवां गांव में पहुंची। इस दौरान टीम ने अन्य राज्यों व जिलों से आये चिन्हित लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर ऐहतियात बरतने का निर्देश दिया।
जांच टीम सबसे पहले कवलपुरवा गांव में पहुंची। जहां चार व्यक्तियों का परीक्षण किया। जिसमें किसी के अंदर भी बुखार या संक्रमण के लक्षण दिखाने नहीं दिये। टीम ने सभी लोगों को होम क्वांरटाइन रहने का निर्देश दिया। इसके बाद टीम बड़गांवा गांव में पहुंची। जहां आरिफ, सिकंदर, आरजू, राजू, वंशनारायण, इरफान, जुम्मन, नौशे, सोनू पाल, सेराज, रौशन जमाल आदि लोगों की थर्मल स्कैनिंग की। यहां भी सभी लोगों के स्वास्थ नार्मल पाये गये। सभी लोगों को 14 दिनों तक घरों से बाहर ना निकलने का निर्देश दिया गया।
टीम में डा. संदीप कुमार, डा. अंकित कुमार, डा. विनोद कुमार, वार्ड ब्वाय सरवन कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, शब्बीर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।