सेवा के साथ परमार्थ भी, एनडीआरएफ ने जरूरतमंदों के बांटी राहत सामग्री
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। हमेशा अपने सेवा कार्यों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एनडीआरएफ के जवानों ने एक और दिल जीतने वाला कार्य किया है। कोविड-19 के कारण प्रभावित लोगों को एनडीआरएफ द्वारा 15 क्विंटल राशन का वितरण किया गया।
लॉकडाउन की स्थिति में वाराणसी के हुकुलगंज व पांडेयपुर क्षेत्र के गरीब बेसहारा लोगों व उनके घरों की स्थिति का आंकलन कर एनडीआरएफ ने बेहद गरीब व ज़रूरतमंद लोगों के बीच जाकर 15 क्विंटल राहत सामग्री बांटी गयी। इस दौरान एनडीआरएफ ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताया।
इस दौरान एनडीआरएफ कर्मियों का कहना था कि ऐसी स्थिति में रोज़ कमाकर खाने वाले इन गरीब तबके के लोगों के लिए लॉक डाउन की स्थिति में दो वक्त की रोटी जुटाना संभव नहीं है। इन्ही बातों को ध्यान रखते हुए एनडीआरएफ द्वारा यह राहत सामग्री वितरित की गयी। कर्मियों द्वारा बताया गया कि राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के तहत इन सभी लोगों की एक सूची बनाकर जिला प्रशासन वाराणसी को दी गई। जिससे किसी प्रकार की डुप्लीकेसी न होने पाये।
बता दें कि एनडीआरएफ के इस कार्य से इन ज़रूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुयी है। जिससे इन लोगों को भरपेट खाना नसीब हो सका है। एनडीआरएफ कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में जिला-प्रशासन के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से लोगों की सहायता में जुटी हुयी है।