सीएम योगी के साथ बैठक में शामिल होने वाले चकिया के इस धर्मगुरू ने की खास अपील, बोले, हिन्दु भाईयों की तरह ही पेश करें मिसाल....
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोविड -19 के संक्रमण को रोकने व उसके असर को कम करने के लिए पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है। लाकडाउन को कामयाब बनाने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई लगा हुआ है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही विभिन्न जनपदों के धर्मगुरूओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा वार्ता कर सुझाव मांगे थे और उनसे सहयोग की अपील की थी।
जिसके बाद चकिया जामा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खां ने जनपद के समस्त मुसलमानों से एक खास अपील की है। और कहा कि जिस तरह हिन्दू भाईयों ने अपने पर्व घरों में मनाकर मिसाल पेश किया, उसी प्रकार 9 अप्रैल को शबेबरात वाले दिन मस्जिद, मजारात और कब्रिस्तान में ना जाकर घरों में ही मनाएं। जिससे समाज में एक खास संदेश जाये। बता दें कि सदर मुश्ताक अहमद ने बीते दिनों जिला मुख्यालय पर सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा आयोजित बैठक में अन्य चार धर्मगुरूओं के साथ प्रतिभाग किया था।
सदर ने जनपद के समस्त मुस्लिम बंधुओं से अपील किया कि जिस तरह लाक डाउन के दौरान नवरात्र और रामनवमी और बैसाखी का पर्व लोगों ने अपने घरों में मनाकर मिशाल पेश किया है। उसी तरह मैं मुसलमान भाइयों से अपील करता हूँ कि आप लोग भी 9 अप्रैल को जुमेरात (गुरूवार) को शबेबरात की रात को मस्जिदों, मजारातों व कब्रिस्तानों पर न जाकर घरों में ईबादत करें। और मैं जनपद के सभी मस्जिद, मजारात, व कब्रिस्तान कमेटी के सभी ओहदादारान से भी अपील करता हूँ कि आप लोग अपनी मस्जिदों से अपील करें कि शबेबरात की रात लोग घरों में ईबादत करें। क्योंकि कोरोना वायरस किसी का मजहब या संप्रदाय देखकर नहीं आती है। जो उसके प्रति लापरवाह होगा वह उसे अपने चपेट में ले लेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी इंसान पर एक गहरी संकट है। अल्लाह इस अजाब से बचाएं। और इंसानों पर रहम करें। यह एक अजाब है जो हमारे कुकर्माे का नतीजा है। इसके लिए हमे सबसे पहले अपने खालीक व मालिक से तौबा करना चाहिए। और साथ ही साथ दुवा भी करना चाहिए की अल्लाह ताला इस वबाई मर्ज से पूरी इंसानियत की हिफाजत फरमाएं। साथ ही साथ विशेषज्ञों की तरफ से जो हिफाजती तदवीर बतलाई जा रही है। उसपर भी अमल किया जाए। क्योंकि एहतियाती तदबीर अपनाने की ताकीद खुद हदीस से साबित है।